रात को वो अकसर चुपचाप आता है
दिल का दरवाजा खटखटाता है
पहले तो सोचती हूं कि न खोलूं कुंडी
फिर सोचती हूं कि आने दूं उसे अंदर
कुंडी खोलती हूं
वो अंदर आ जाता है
हम जंगलों की ओर निकल जाते हैं
वो मुझे बहते झरने दिखाता है
उसमें उगे कैकटस मुझे हैरान करते हैं
कुछ देर बाद
हम दूसरे युग में पहुंच जाते हैं
अचानक मुझे लगता है
मेेरे पैर कई काल चल चुके हैं
मैं कई जन्मों को गले मिल चुकी हूं
झरने का ख्याल आता है
कैकटस जेहन में उभरता है
खुद ही हंसती हूँ
दिल का दरवाजा खटखटाता है
पहले तो सोचती हूं कि न खोलूं कुंडी
फिर सोचती हूं कि आने दूं उसे अंदर
कुंडी खोलती हूं
वो अंदर आ जाता है
हम जंगलों की ओर निकल जाते हैं
वो मुझे बहते झरने दिखाता है
उसमें उगे कैकटस मुझे हैरान करते हैं
कुछ देर बाद
हम दूसरे युग में पहुंच जाते हैं
अचानक मुझे लगता है
मेेरे पैर कई काल चल चुके हैं
मैं कई जन्मों को गले मिल चुकी हूं
झरने का ख्याल आता है
कैकटस जेहन में उभरता है
खुद ही हंसती हूँ
झरने में कैंकटस
दिल के दरवाजे पर फिर कुंडी लग जाती है
मनविंदर भिंभर
6 टिप्पणियां:
jharno ke beech bhi ug ate hai kaiktas.
kaiktas mai bhi khilte hai fool kabhi kabhi..
jaroori nahi har fool ki pankhuri
naram lage hatho ko
foolo ki ot mai chhipe milte hai kante kabhi kabhi..
omkar, meerut
बहुत गहरा सा सपना है यह कोई पर मन की अन्तर्दशा को बताता हुआ अभी में इस पर सोच रही हूँ क्यूंकि तुमने विषय बहुत प्यारा लिया है ब्लॉग नया सजा व नाम अच्छा लगा या यह नया ब्लॉग है ?
बेहतर. लिखते रहिये.
apki kavita achhi hai
kaiktus kaner ki tulana me jyada vafadar hota hai
roshan premyogi
roshan.premyo@gmail.com
अचानक मुझे लगता है
मेरे पैर कई काल चल चुके हैं
वाह कमाल का ख़्याल पिरोया है शब्दों में!
Its amazing thought !!! Dichotomhy of Mind is what it depicts !!!
एक टिप्पणी भेजें