एक ख्वाब अकसर देखती हूं
तुम मेरे सामने बैठे हो
वही कमीज पहने हो
जो मैेंने तुम्हारे पिछले जन्मदिन पर दी थी
तुम कहते हो, थक गया हूं
आराम चाहिए
मैं खाने के लिये पूछती हूं
तुम हां में जवाब देते हो
तुम्हें खाना खाते निहार रही हूं
खाते समय तुम्हारे माथे पे अभर आयी हैं कुछ बूंदे
अपने आंचन से मैं पोंछती हूं वो बूंदें
तुम आंखों से बोल रहे हो
होठों से देख रहे हो
तभी रूठने का मन होता है
ताकि तुम मनाओ मुझको
लेकिन खुली आंख्ों बंद कर लेती हूं
कहीं येे ख्वाब टूट न जाए
तुम मेरे सामने बैठे हो
वही कमीज पहने हो
जो मैेंने तुम्हारे पिछले जन्मदिन पर दी थी
तुम कहते हो, थक गया हूं
आराम चाहिए
मैं खाने के लिये पूछती हूं
तुम हां में जवाब देते हो
तुम्हें खाना खाते निहार रही हूं
खाते समय तुम्हारे माथे पे अभर आयी हैं कुछ बूंदे
अपने आंचन से मैं पोंछती हूं वो बूंदें
तुम आंखों से बोल रहे हो
होठों से देख रहे हो
तभी रूठने का मन होता है
ताकि तुम मनाओ मुझको
लेकिन खुली आंख्ों बंद कर लेती हूं
कहीं येे ख्वाब टूट न जाए
मनविंदर भिम्बर
4 टिप्पणियां:
तभी रूठने का मन होता है
ताकि तुम मनाओ मुझको
अद्भुत... ये मनाने वाला कोई हो तो रूठने में कितना मजा है... है न
अजी रूठिए रुठिए वो जरूर मनायेगें गाते हुए
तुम रूठी रहो मैं मनाता रहूँ
इन अदाओं पे और प्यार आता है
रूठना मानना प्यार के दो सुंदर रूप हैं ...सुंदर कविता लिखी है आपने
बहुत सहज चित्रण,सुन्दर .......
एक टिप्पणी भेजें